आप के कदमों के कारण उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज :  संजय सिंह 

आम आदमी पार्टी करती है विकास की राजनीति: संजय सिंह
शिव कुमार प्रजापति ✍️
जौनपुर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को प्रदेश सरकार पर मंडलीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान जोरदार हमला बोला और कहा कि इस सरकार में केवल जाति, धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। जबकि आम आदमी पार्टी काम और विकास की राजनीति करती है। अब उतर प्रदेश में काम की राजनीत शुरू हो गई है। और जाति-धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का अंत आम आदमी पार्टी  करेगी।

सोमवार को कचहरी के पास स्थित  लॉन में आयोजित मंडलीय कार्यकर्ता संवाद में बोलते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने प्रदेश सरकार में लगातार उत्पीड़न की घटनाओं पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार दलितों का उत्पीड़न हो रहा है, वंचितों का उत्पीड़न हो रहा है, बेहद चिंताजनक है और समाज को बांटने का प्रयास है जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसी समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ जमकर लगातार संघर्ष चलता रहेगा। श्री संजय सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति काम पर जारी है, जाति धर्म और बांटने की राजनीति पर राजनीति नहीं होगी।
आगामी चुनाव के पूर्व ही सभी जिला कमेटियों को आदेशित किया  कि बूथ लेवल पर तैयारी पूर्ण करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि  संगठन विस्तार में निचले स्तर पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। भाजपा छली राजनीति करती है। जिला महासचिव वरिष्ठ नेता विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि आज विश्व पटल पर दिल्ली मॉडल की सराहना हो रही है। जिसके बदौलत आज उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। कार्यकर्ता संवाद की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह एवं संचालन बौद्ध प्रांत के प्रांतीय प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव, काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी, अनुराग मणि त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, शत्रुघन सिंह, अनीता मिश्रा, वंदना मिश्रा, पूजा सिंह, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, डॉ दिवाकर मौर्य, शशिधर चौहान, बंटी अग्रहरि, अमित श्रीवास्तव, मुरली मनोहर, विनोद सिंह, अमित विश्वकर्मा, इमरान संभलशाही, वाराणसी जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल, चंदौली जिलाध्यक्ष संतोष पाठक, प्रयागराज जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, प्रवीण यादव, आसिफ खां, रोशन बरनवाल, पल्लवी वर्मा, महिला विंग की प्रदेश महासचिव रेखा जायसवाल, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अभिषेक सिंह, शारदा टंडन, पंकज चौहान, अब्दुल्ला खां, सरोज शर्मा, अखिलेश पांडेय, कैलाश पटेल, सुभाष चौरसिया, काशी प्रान्त के महासचिव मनोज गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

 
Top