आजमगढ़ से श्याम जनम यादव 


आजमगढ़ कप्तानगंज चोरी की घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्त चोरी किये गये बिजली मोटर के साथ गिरफ्तार
 

 आजमगढ़ पिपरी
दिनांक- 01.07.23 को वादी गौरव सिंह पुत्र शमशेर बहादुर सिंह साकिन- पिपरी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तंअमरनाथ उर्फ लालू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम पिपरी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ विशाल पुत्र मंगरू वर्मा निवासी रायपुर खुरासिन थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 29/30.06.2023 की रात्रि में वादी के मुर्गी फार्म की जाली तोड़कर उसके अन्दर रखी दो पानी की मोटर को चुराकर मोटर साईकिल संख्या- UP50 AM 8434 से लेकर भाग जाया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर  मुकदमा संख्या -179/23 धारा- 457, 380 भादवि पंजीकृत बनाम अभियुक्त उपरोक्त आदि 2 नफर पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 02.07.2023 को उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों  अमरनाथ उर्फ लालू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम पिपरी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ विशाल पुत्र मंगरू वर्मा निवासी रायपुर खुरासिन थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को हूंसेपुर पुलिया से समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे   दो अदद पानी का मोटर 2 गाड़ी नंबर  UP 50 AM 8434 पैशन प्रो बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 IPC की बढोत्तरी कर के न्यायालय भेज दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

 
Top