आजमगढ़ निजामाबाद से श्याम जनम यादव 


आजमगढ़ जहानागंज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ जहानागंज
 दिनांक 17.01.2023 को वादी ललित यादव टेक्निशियन एटीसी टावर निवासी बुन्दा थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अमरराजा कम्पनी का दो बैटरी बैक (48सेल) चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा नंबर 29/23 धारा 379, 411, 413, 414, 34 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अयोध्या प्रसाद गुप्ता पुत्र श्यामनरायन गुप्ता साकिन रामपुर कस्बा जहानागंज थाना जहानागंज आजमगढ़ संजय जायसवाल पुत्र दुर्गा प्रसाद जायसवाल निवासी सेमा थाना जहानागंज आजमगढ़ आदि 19 नफर अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया । जिनके विरुद्ध श्रीमान जिलाधिकारी आजमगढ़ के अमोदनोंपरान्त दिनांक 28.06.23 को प्रभारी निरीक्षक जहानागजं द्वारा लिखित फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा नंबर 290/23 धारा 3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही कि गयी

एक टिप्पणी भेजें

 
Top