ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हुई है। 1000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 56 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम 7 बजे के करीब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 12841) , बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12864) और मालगाड़ी में टक्कर हुई थी। जिससे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे को हटाने का काम जारी है। ट्रैक को ठीक किया जा रहा है।

*केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच कर ली है। हादसे के कारण का पता लग गया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top