प्रयागराज से लालचंद प्रजापति
अंतरराष्ट्रीय मादक निषेध दिवस के मौके पर सुभाष चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ
प्रयागराज 26 जून को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय मादक निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसी कड़ी में बी. बी. सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान क्षेत्रीय कार्यालय 244 फाफामऊ प्रतापगढ़ रोड प्रभागराण एवं मद्य निषेध कार्यालय ऊ०.५० सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मादक दिवस के अवसर पर सुभाष चौराहा सिविल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन मानस नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक का मंचन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ से पंजीकृत पार्टी फोक थियेटर आर्ट एण्ड कल्चर प्रयागराज द्वारा किया गया।
नुक्कड़ नाटक के निर्देशक कृष्ण कुमार बताते हैं की आज की भारत की कहीं जाने वाली युवा पीढ़ी नशे की लत में खत्म होती जा रही है ।। जिस युवा पीढ़ी को हमारा देश अपना भविष्य मानता है वह भविष्य खत्म होता जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक में ग्रामीण अंचल में रह रहे गांव वासी एवं शहर में रह रहे शहरवासियों के दैनिक जीवन में किस प्रकार नशा रूपी राक्षस प्रवेश कर उनका समूल नाश कर रहा है दिखाया गया ।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक में अभिनय करने वाले कलाकार दल नेता विवेक कुमार, पिंटू प्रयाग प्रदीप कुमार हेमलता साहू अरविंद यादव नम्रता सिंह इत्यादि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें