प्रयागराज।पिछले सप्ताह आंधी और बारिश के बाद एक बार फिर से सूरज के तेवर बदलने लगे हैं। तीखी धूप की वजह से तापमान उछाल की ओर है। गुरुवार को तेज धूप की वजह से सुबह नौ बजे तक अधिकतम पारा 37 डिग्री से. और 11 बजे तक 38 डिग्री से. तक पहुंच गया।

इसकी वजह से लोग घर से लेकर बाहर तक उमस और
गर्मी का अहसास करते रहे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन इससे लोगों को गर्मी और उमस से खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

घूरपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले सात जून तक अधिकतम पारा 42 डिग्री से. के आसपास बना रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top