मीडिया मार्केट के एक बड़े घटनाक्रम में आज abp की स्टार anchor रुबिका लियाकत ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस घटना से पूरे abp news में हड़कम्प मच गया।
abp news के अलावा पूरे नोएडा टेलिविज़न सेक्टर में आज इस घटना की चर्चा है। सभी लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर abp के टॉप management से अच्छे संबंध होने के बावजूद रुबिका ने इस्तीफा क्यों दिया?
सूत्रों के अनुसार रुबिका के पास कोई बड़ा ऑफर है। वे किसी बड़े ब्रांड को join कर सकती हैं। कई बड़े नामों की चर्चा है। अब आने वाले दिनों में ही यह पता लगेगा कि abp जैसे बड़े और प्रतिष्ठित चैनल को छोड़ कर रुबिका कहाँ जा रही है।
.....?????
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें