रिपोर्ट इंद्रेश राणा सगड़ी
सभासद प्रत्याशियों के साथ सीओ व कोतवाल ने की बैठक।
सकुशल मतदान कराने की अपील।
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर के आजादनगर में स्थित मदरसा अरबिया अनवारुल उलूम पर सीओ सगड़ी व जीयनपुर कोतवाल ने सभासद प्रत्याशियों व वार्डवासियों के साथ की बैठक , दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 6:00 सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला व जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने आजादनगर वार्ड में स्थित मदरसा अरबिया अनवारुल पर वार्ड वासियों और सभासद प्रत्याशियों के साथ बैठक की और उनको सकुशल मतदान करने की अपील की सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि आप सभी लोग निडर होकर मतदान करें । किसी प्रकार का कोई भय न रखें। अगर किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत हमे फ़ोन करे। साथ ही जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने सकुशल मतदान करने की अपील की और सभी से सहयोग मांगा। इस दौरान मुख्य रूप से जुल्फेकार अहमद ,आदिल अब्बास, रेहान अहमद, इरशाद खान, एखलाक अहमद, लईक अहमद,आफ़ताब अहमद, विशाल रावत, ओसामा खान, फैसल खान, पप्पू मास्टर, शाहिद अहमद, मंसूर अहमद, फूले अहमद , आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें