उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने एवं बच्चों में कला के प्रति अभिरूचि पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में मंगलवार को प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को रंगमंच, चित्रकला, शिल्पकला, कथक की बारीकियां सिखाई गई। इस समर वर्कशाप को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। बच्चे मस्ती के साथ चित्रकला में पेंसिल सेड, वाटर कलर,ग्लास चित्रकला कैसे बनाया जाता है। उन सब चीजों को खूब बेहतर तरीके से सीख रहे हैं। 
कुलदीप सिंह के निर्देशन में रंगमंच के गुर सीख रहे हैं बच्चे
कुलदीप सिंह (एक्सपर्ट इन थिएटर एंड एजुकेशन) एवं कंचन सिंह कहना है कि खेल-खेल में रंगमंचीय गतिविधियों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशाला में रंगमंच की विभिन्न विधाओं से रूबरू कराया जा रहा है, जिससे बच्चे रंगमंचीय प्रस्तुतियों के द्वारा अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। 
क्या कहते हैं चित्रकला विशेषज्ञ अंबरीश मिश्रा-
इस कार्यशाला में बच्चों के स्किल को देखते हुए अलग-अलग क्षमता के अनुसार बच्चों को ऑयल पेंटिग्स, क्राफ्ट ,चित्रकला के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 दिन की इस कार्यशाला में बच्चों से भी बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।
                                    

एक टिप्पणी भेजें

 
Top