नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विभिन्न जगहों पर चौपाल,
पदयात्रा कर जन जागरूकता करते हुए कहा कि कितने ही परिवारों की सुख शांति केवल तंबाकू व धूम्रपान नष्ट कर दिया है बूढ़े मां बाप की दवा नहीं, बच्चों के लिए कपड़े-किताब नहीं, पत्नी के गले में मंगलसूत्र नहीं,चूल्हे पर दाल-रोटी नहीं,पर नशा चाहिएl अस्पतालों के वार्ड ऐसे रोगियों से भरे पड़े हैं जो अपनी जवानी नशे को भेंट कर चुके हैं करोड़ों लोग अपनी अमूल्य देह में बीमार फेफड़े और जिगर लिए एक जिंदा लाश बने जी रहे हैं नशे की ओर बढ़ रही युवा पीढ़ी बौद्धिक रूप से कमजोर हो रही है यह बहुत जरूरी है कि वैश्विक स्तर पर तंबाकू सेवन के प्रयोग पर बैन लगाया जाए या इसे रोका जाए क्योंकि कई सारी बीमारियों का कारण बनता है
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि नशे की संस्कृति युवा पीढ़ी को गुमराह कर रही है अगर यही प्रवृत्ति रही तो देश के उच्च प्रशासनिक व सामाजिक पदों के ऊंचे पदों के लिए शरीर और दिमाग से स्वस्थ व्यक्ति नहीं मिलेंगेl
अमित सर ने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण हम एक स्वस्थ नहीं,बीमार राष्ट्र और समाज का ही निर्माण कर रहे हैं आज छोटे बच्चे,महिलाएं नशे के आदी हो चुकी हैं ऐसे नशे करते हैं कि रूह कांपती हैl हर साल लाखों लोग अपना जीवन दांव पर लगा रहे हैं नशा आज एक फैशन बन चुका है तंबाकू चबाने या धूम्रपान के द्वारा होने वाली परेशानियों से लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगाl विश्व तंबाकू निषेध दिवस जन जागरूकता रैली में ऋषिकेश प्रजापति,युवराज,सचिन, अभिषेक गौतम,वंश जयसवाल, सुनील कुमार,अमित सर,पवन गुप्ता,अभय प्रजापति,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह सहित कई सामाजिक देशभक्त स्वयंसेवक उपस्थित रहेल
नशे की और बढ़ रही युवा पीढ़ी बौद्धिक स्तर से कमजोर हो रही है- सरदार पतविंदर सिंह सहित कई सामाजिक देशभक्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे
रिपोर्ट - पूनम चौरसिया
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें