आजमगढ़ तहबरपुर थाना प्रभारी का चैलेन्ज नहीं रहने देगे गुन्डो मनचलो


तहबरपुर थाना प्रभारी का चैलेन्ज नहीं रहने देगे गुन्डो मनचलो को आजमगढ तहबरपुर थाना प्रभारी का चार्ज सम्भाले अभी थोड़े दिन ही हुआ है कि थाना प्रभारी रात हो चाहे दिन दोपहर हर वक्त अपने थाना क्षेत्र में हर घटना पर या स्वय पहुंच जाते हैं या अपने पुलिस फोर्स को तुरन्त रवाना करते हैं कि कही किसी तरह का कोई घटना ना हो सके खर थाना प्रभारी का दहशत पूर्व थाना प्रभारी से ज्यादा खतरनाक रूप गुन्डो मनचलो माफिया चोर के लिए साबित हो रहा है जहां थाना प्रभारी का खौफ रूद्र रूप और उसके पुलिस बल बहुत तेजी के साथ लगे हुए हैं ऐसे में मौजूद पत्रकार शेरे आजमी न्यूज चैनल संवाददाता ओपी गुप्ता व रूदल यादव से बात चीत में थाना प्रभारी ने कहा कि हम आम जनता के लिए आए है और हमारे थाना क्षेत्र में किसी तरह का कोई लापरवाही नहीं हो इसके लिए आप लोगो का सहयोग और आम जनता का सहयोग पाकर हम और हमारे पुलिस बल बहुत तेज रफ्तार से अपराध रोकने में लगे हुए हैं और हमारा उद्देश है कि हमारे थाना क्षेत्र में किसी तरह का कोई घटना घटित ना हो अगर ऐसा कोई करता है और उसकी सिकायत थाना पर मिला तो हम और हमारे पुलिस बल उसे चन्द घन्टे में पकड़ कर हवालात में डाल कर जेल भेजने में देर नहीं करते इस लिए हमारे थाना क्षेत्र में किसी तरह का कोई गलत काम करते हुए सुना भी जाएगा तो उसके उपर पुलिस की निगाह लग जाते हैं और सही साबित होने पर उसे जेल भेजने में देर नहीं करते खर थाना प्रभारी तहबरपुर का जबरदस्त दहाड़ देख गुन्डे मनचलो शराब माफिया चोर उच्चको का हवा निकल गई है और थाना क्षेत्र छोड़ कर भाग गये बचे खुचे का खबर लेने के लिए हम और हमारे पुलिस बल साथी उसे जेल भेजने के लिए तैयार बैठे हैं

एक टिप्पणी भेजें

 
Top