शाहगंज जौनपुर।विगत दिनों वायरल भोज फोटो निकाय चुनाव शाहगंज में ए आई एम आई एम प्रत्याशी के प्रतिनिधि एवं पति रमाशंकर यादव झूरी के साथ पूर्व नगर अध्यक्ष बीजेपी सर्वेश चौरसिया एवं सभासद एवं प्रमुख  बीजेपी कार्यकर्ता का भोज का फोटो वायरल हुआ था। जिसके कारण निकाय चुनाव में सत्ता हो या विपक्ष माथे पर लकीरें साफ देखी जा रही है आनन-फानन में तत्काल कार्यक्रम स्थल AIMIM प्रत्याशी के भाई राम अजोर यादव का सफाई देते बयान  रविवार को सामने आया। जिसके कारण राजनीति अटकलें एवं चर्चाएं जोरों पर हैं। ए आई एम आई एम प्रत्याशी के भाई राम अजोर यादव का बयान सामने आया कि पारिवारिक बर्थडे प्रोग्राम था। जिसमें हमारे जीजा रमाशंकर यादव एवं नगर के तमाम लोग आमंत्रित थे। यह पुराना फोटो है यदि फोटो का गलत प्रयोग किया गया तो जल्द ही हम विधिक कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे। शाहगंज निकाय चुनाव जैसे जैसे निकट आ रहा है। वैसे वैसे जनमानस में अलग-अलग निहितार्थ निकाला जा रहा है। जिसके कारण चर्चाएं जोरों पर हैं। अब देखने वाली बात होगी कि निकाय चुनाव में किसके सर सजेगा ताज।  सभी पार्टियां अपने हथकंडे अपनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। ऐसा ही कुछ अचानक बयान का निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top