✍️शिव कुमार प्रजापति

 शाहगंज,जौनपुर।नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों ने तेज किया प्रचार, कर रहे लुभावने वादे। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। गली-मुहल्लों से लेकर चौक-चौराहों में प्रत्याशी लुभावने वादे कर रहे हैं।

 सपा से अधिकृत प्रत्याशी रचना सिंह पत्नी वीरेंद्र सिंह बंटी
संग असत्य पर सत्य अधर्म पर धर्म और भ्रष्टाचार मुक्त शाहगंज के लिए हिंदू रीति रिवाज के तहत यज्ञ का आयोजन कर भगवान से मनोकामना मन्नते मांगी। पंपलेट,  सहित अन्य माध्यमों से प्रचार किए जा रहे हैं। फेसबुक, वाटसअप, ट्विटर व इंस्ट्राग्राम जैसे हाइटेक सोशल साइट भी प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बने हैं। वहीं अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशी जहां नगर में घूम-घूमकर प्रचार में तेजी ला रहे हैं, तो शाहगंज विधानसभा के विधायक रमेश सिंह भी नगर में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी एवं सभासद के क्षेत्र में  वार्डों में जनता जनार्दन के पास जाकर वोट की जुगाड़ में है। इसमें कई पुराने जनप्रतिनिधि रूठे वोटरों को मनाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top