आजमगढ निजामाबाद आम आदमी पार्टी का टिकट मिला ऐसे जुझारू नेता

आम आदमी पार्टी का टिकट मिला ऐसे जुझारू नेता को आजमगढ निजामाबाद के नगर पंचायत के निवासी ओपी गुप्ता को अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी का घोषणा करते हुए आम आदमी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने के लिए और ओपी गुप्ता को बिजय दिलाने के जिले और मण्डल के कार्यकर्ता एक जुट होकर आम आदमी पार्टी के तरफ से जी जान लगा देने का घोषणा कर सारे दलो को हिला कर रख दिया जहा पार्टी कार्यालय पर ओपी गुप्ता को मन्डल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष अन्य आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गड के मौजूदगी में निजामाबाद के जुझारू नेता गरीबो का मसीहा ओपी गुप्ता को पार्टी के सेम्भल पर चुनाव लडाने की घोषणा कर निजामाबाद के अन्य दलो का धड़कन बढा देने वाले ओपी गुप्ता का कहना है कि हम जीते तो निजामाबाद की जनता की जीत होगी जहाँ घर टेक्स माफ पानी टेक्स माफ वही ओपी गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कहा कि निजामाबाद की जनता और आस पास की माँ बहन बेटी बहु जब निजामाबाद का बाजार करने घर से निकलती है तो एक बार उन माँ बहनो बेटियों सेपुछे की क्या आजादी के बाद आज तक निजामाबाद बाजार में महिलाओं के लिए सौचालय कही बना है उत्तर नही होता होगा पर कितना शर्म की बात है निजामाबाद नगर पंचायत के लोगों इस बात का जिक्र आज तक नहीं किया इसका मतलब ये नहीं है कि आप लोग मेरे होनहार तेज तर्रार नेता को चुनाव में जिता कर हमारे और आप के बहन बेटियों के।लिए कुछ किया पर वही पर ओपी गुप्ता ने कहा कि हमे अगर जनता का आशीर्वाद मिले तो सबसे पहले निजामाबाद बाजार में एक नहीं पाँच शौचालय का काम होगा और निजामाबाद की जनता इस बात को गम्भीरता से नहीं लिया जो आज निजामाबाद के किसी भी बाजार के कोने में महिलाओं के लिए एक काम नहीं किया गया पर इसके बावजूद भी जनता मजबूर होकर बोट करती है और उस नासमझ नेता को बोट देते हैं पर आज निजामाबाद की जनता आम आदमी पार्टी के नेता ओपी गुप्ता ने कहा कि अगर हमे निजामाबाद की सम्मानित जनता और माँ बहन का आशीर्वाद मिला तो निजामाबाद का काया बदल कर रख देगे ऐसा कलयुग आएगा जब पानी टेक्स घर का टेक्स गरीब परिवार को घर बहन बेटियों का सुरक्षा हमारा दिल में शामिल हैं और जीते तो आम जनता का जीत होगा और हर तरह का टेक्स माफ होगा

आजमगढ निजामाबाद से रुदल यादव 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top