बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता-डॉ सीएस भारती
नीला हुआ समूचा नगर, धूमधाम से मनाया गया अम्बेडक जयंती
जुलूस में जुटे हजारों महिला एवं पुरुष, निकली सैकड़ों झांकियां
शाहगंज जौनपुर ।शुक्रवार को पूरे देश में संविधान रचियता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इसी क्रम में नगर में हजारों की संख्या में महिला,पुरूष,नौजवान, बच्चे बूढ़े सभी लोग नगर के आज़मगढ़ रोड पर इकट्ठा हुए वहां से सैकड़ों झांकियों ,बाबा साहब के मूर्तियों और डीजे की धुन पर नाचते थिरकते जुलूस जेसीज चौक, जौनपुर रोड, कोतवाली चौराहा, इराकियाना,पुराना चौक हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा।
इस दौरान चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीएस भारती ने कहा की बाबा साहब ने हमे संविधान के रूप में देश को एक मजबूत आधार दिया।बाबा साहब ने ही संविधान के जरिये छुआछूत, बराबरी, भेदभाव और समानता का भी अधिकार दिया।बाबा साहब के देश के विकास और उन्नति में उनके द्वारा दिये गए अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।
बताते चले भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें