शनिवार को विकासखण्ड धर्मापुर
के शहीद हाल में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारी, एडीओ आईएसबी, ज्वाइंट बीडीओ की बैठक संपन्न हुई, जिसमे ग्राम विकास अधिकारी संघ, धर्मापुर की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से संजय श्रीवास्तव को अध्यक्ष, धर्मेंद्र राय को मंत्री, अरविंद यादव जिलाप्रतिनिधि, श्रुति गुप्ता कोषाध्यक्ष और सुबास चंद्र को संरक्षक चुना गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ ने कहा की नवीन कार्यकारिणी पर पूरा विश्वास है कि वह संवर्ग के हित के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। एडीओ पंचायत लालजी राम ने संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा की नई कार्यकारिणी से अपेक्षा है कि वह ग्राम विकास अधिकारियों के हितों के साथ साथ शासन प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी।
इस अवसर पर काशीनाथ सोनकर, लालजी राम, संजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र राय, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता, प्रेमचंद चौहान, प्रीतम मौर्य, ऋषभ सिंह, प्रिंस यादव, आकाश यादव, संजय मौर्य राजू आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर से पंकज राय
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें