आजमगढ़ से पदमाकर पाठक 

कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा पर प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन


आजमगढ़। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा आजमगढ़ प्रथम पर राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित चार दिवसीय डेयरी फार्मिंग उत्पाद एवं उनके ‌उपोत्पाद पर प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण विषय पर 40 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करते हुए केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ डीके सिंह ने पशुपालन के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका एवं उनके उत्पाद को बनाकर स्थानीय स्तर पर मुनाफा कैसे कमाए विषय पर प्रकाश डाला और प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि पशुपालन को और वैज्ञानिक तरीके से करने की आवश्यकता है जिससे उचित लाभ मिल सके। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आरके सिंह ने पशुपालन के अंतर्गत पशुओं को वर्ष भर हरा चारा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष किया केंद्र के अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रूद्र प्रताप सिंह ने डेरी के क्षेत्र में मूल्य संवर्धन विषय पर किसानों से विस्तृत चर्चा की केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर नायक ने पशुओं से प्राप्त गोबर से केचुआ की खाद नाडेप कंपोस्ट व त्वरित कंपोस्टिंग को कैसे बनाया जाए इसके बारे में विस्तार से बताया केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय सिंह ने पशुपालकों को संतुलित आहार नवजात बछड़े बच्चियों की देखभाल डेयरी फार्म के रिकॉर्ड आदि पर चर्चा की पशु चिकित्सा अधिकारी रानी की सराय डॉ सर्वेंद्र कुमार गुप्ता ने पशुओं के टीकाकरण के विषय में प्रशिक्षणार्थियों को बताया केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने पशुओं में लगने वाले अंतर परजीवी एवम् वाह परजीवी से बचाव एवं रोकथाम के बारे में किसानों को बताया केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अर्चना ने महिलाओं से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा पशु पालन से जुड़े और अपने ग्रामीण आजीविका को पशुपालन के माध्यम से ऊपर उठाएं केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विमल ने पशुओं से प्राप्त गोबर एवं गोमूत्र के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा किया कार्यक्रम के अंतिम दिन वीर बैक कंपनी के एरिया मैनेजर डॉ नितीश दुबे ने कंपनी के उत्पादों एवं पशुओं के स्वास्थ्य प्रबंधन के विषय में विस्तार से बताया कंपनी के अन्य अधिकारी डॉ अविनाश त्रिपाठी ने मुर्गी पालन व्यवसाय के बारे में महिलावो विस्तार से बताया, प्रशिक्षण के अंत में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पर्स तथा मिनरल मिक्सर का किट प्रदान किया गया और अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top