आजमगढ़ जिले के गौरीशंकर घाट पर सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन ने कन्या पूजन का आयोजन किया। संस्था के सदस्यों द्वारा गौरीशंकर घाट पर मुफ़्त शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया व उन्हें खाद्य सामग्री प्रदान कर नवरात्र का समापन किया गया। रामनवमी के पावन पर्व पर संस्था के अंतगर्त पढ़ने वाले इक्कीस बच्चों को खाद्य सामग्री व कॉपी-किताब व अन्य पाठ्य सामग्री दी गयी। साथ ही रामनवमी के महत्व के बारे में जानकारी भी दी गई।
संस्था की पदाधिकारी सुधा पांडे ने मंदिर में बच्चियों का पूरे विधि विधान से कन्या पूजन किया, तथा स्मिता उपाध्याय ने कन्या रूपी देवियों का श्रृंगार कर उनके पैर धुलकर व आरती उतारने के पश्चात उन्हें भोजन कराया व उपहार प्रदान किया।
इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। जिसमें राहुल दुबे, हर्ष, हिमांशु श्रीवास्तव शेषन आदि लोग मौजूद रहे। आपको बता दें यह संस्था आजमगढ़ में पिछले तीन वर्षों से शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रही है।
आजमगढ़ से पदमाकर पाठक की खास रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें