शाहगंज जौनपुर। शाहगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम बक्ची मियांपुर गांव में देररात मड़ई में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते गाय गंभीर रूप से झुलस गईं। वहीं हजारों की गृहस्थी के सामान राख हो गए। गांव निवासिनी विधवा यशोदा यादव मड़ई में रहती थीं। इस बीच बृहस्पति की देररात किसी तरह से आग लग गई। जिससे गाय झुलस गईं। इसके अलावा रजाई, बिस्तर समेत खाद्यान्न व कपड़े आदि राख हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाई। पीडिता यशोदा यादव ने बताया घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दे दी गई है।
रिपोर्ट :शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें