सरायमीर से अंजू प्रजापति की खास रिपोर्ट 

आजमगढ़ मार्टिनगंज में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वधान में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित 


आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज ब्लॉक परिसर में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा बुधवार को पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानन्द पांडेय अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज विशाल कुमार, तहसीलदार मार्टिनगंज हेमंत कुमार बिंद, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू, खंड विकास अधिकारी मार्टिनगंज रामबिलास व विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय, व वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश सिंह मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में एसडीएम मार्टिनगंज ने अपने वक्तव्य में कहा कि क्षेत्र की बहुत सी समस्याओं का पत्रकार के माध्यम से आसानी से पता चल जाता है, जिससे उसका निराकरण हो जाता है। पत्रकार समाज को आईना दिखाता है, जिससे शासन प्रशासन अच्छा कार्य कर सके। 

तहसीलदार मार्टिनगंज ने कहा कि पत्रकार नि:स्वार्थ भाव से सेवा करता है हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं और सहयोग भी आदान प्रदान करते हैं, जो सराहनीय है। खंड विकास अधिकारी मार्टिनगंज रामबिलास ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का पता पत्रकारों के माध्यम से मिलता रहता है जिससे समस्याओं से अवगत होकर उसका निस्तारण करने में आसानी होती है। कार्यक्रम का संचालन आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मार्टिनगंज विनोद कुमार यादव ने किया। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं साहित्यकार संजय कुमार पाण्डेय ने कहा पत्रकार समाज का आईना होता है, 

आजादी की लड़ाई में पत्रकारों ने अपने लेखनी के माध्यम से देशवासियों के अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने का कार्य किया है।जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने कहा कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन पत्रकार हित में मजबूती से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकार जिस तरह से कठिनाइयों का सामना करके पत्रकारिता कर रहे हैं वह सराहनीय है 
इसलिए समय समय पर उनका सम्मान होना आवश्यक है। इस अवसर आध्या प्रसाद तिवारी अमन यादव नुरुलऐन फिरोजी, रामायन सिंह, दुर्गेश मिश्रा, बृजेश यादव, विजय विश्वकर्मा , मिर्जा तारिक बेग, बृजभान विश्वकर्मा, रिंकू चौहान, शिवशंकर यादव, विजय शंकर यादव, संदीप विश्वकर्मा, मंगलदेव मिश्रा, राजेश सिंह, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top