रेडीमेड कपड़ो के प्रतिस्पर्धा के दौर में तेज़ी से ज़मीन तैयार कर रही ब्रांडेड मांटेरो शोरूम का भव्य उदघाटन शुक्रवार को नगर पालिका की निवर्तमान चैयरमैन गीता जायसवाल ने फीता काटकर किया है।
उक्त मौके पर आगरा से आये कम्पनी के डायरेक्टर सुकेश चतुर्वेदी एवं भगत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया की कम्पनी हर तरह गुणवत्तापूर्ण कपडे तैयार करती है जो हाइफ्रोफाइल से लेकर मिडिल क्लास तक के लोगों को आसानी से मुहैया और बजट में आजाती है।
डायरेक्टर ने बताया की उत्तर प्रदेश के शाहगंज में 32वा शोरूम का उदघाटन हुआ है इसके बाद बलियां, प्रतपगढ़ सहित अन्य जनपदों में कम्पनी का शोरूम खुलने जा रहा है।
उक्त मौके पर चैयरमैन प्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप जायसवाल, समीर, विशाल सिंह, पुष्पेंद्र, निशांत, प्रिंसी, कासिम जोगेंदर,बद्री सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें