मुफ्तीगंज।जौनपुर
एस डी एम केराकत नेहा मिश्रा ने नगर पंचायत केराकत के वार्डो में खुद भ्रमण कर के मतदाताओं के नाम सुधारने के लिए जागरूक किया।
बुधवार को एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा खुद नगर पंचायत केराकत के वार्ड न 7 नरहन प्रथम के बूथ नम्बर 9 व वार्ड नं 9 सिपाह प्रथम बूथ नम्बर 12 के मतदाताओं के बीच भ्रमण करते हुए पहुची। एसडीएम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव हेतु निर्मित ड्राफ्ट मतदाता सूची में परिवर्धन, संसोधन व विलोपन आवेदन पत्र के लिए के लिए दिनांक 11 मार्च से 17 मार्च तक का समय दिया गया है। जिसका भी नाम मतदाता सूची में छूट गया हो या दूसरे वार्ड में हो गया हो, या कोई त्रुटि हुई हो वह अपने- अपने बीएलओ से सीधा संपर्क कर अपने नामो को सुधरवा सकता है। ताकि फाइनल मतदाता सूची में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो सके।
एसडीएम ने उपस्थित बीएलओ को भी कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि मतदाताओं की समस्याओं को देखते हुए तत्काल उनके नाम को सुधारने का कार्य करें।
इस दौरान नगर पंचायत के निवासी अपने बीच मे एस डी एम को इतनी सहज रूप से पाकर उत्साहित दिखे।
बता दें कि एस डी एम नेहा मिश्रा अपने बेहतरीन कार्यशैली के वजह से लोगो के लिए एक मिशाल बन गयी है। आम जन अपने बीच एक अच्छे अधिकारी को पाकर प्रसन्न दिख रहे है।
जौनपुर से पंकज राय
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें