उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित, प्रख्यात चित्रकार एवं कला समीक्षक अवधेश मिश्र के नवीनतम चित्रों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी कठघोडवा केंद्र के महात्मा गांधी कला वीथिका में 17 से 21 मार्च तक आयोजित की जा रही है। जो दर्शकों के अवलोकनार्थ 21 मार्च तक वीथिका में प्रदर्शित रहेगी।
केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि एनसीजेडसीसी में आयोजित इस प्रदर्शनी में पोस्टर कलर, एक्रेलिक और तैल माध्यम के 35 चित्र प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
प्रख्यात चित्रकार अवधेश मिश्र ने अपने चित्रों में बीते बचपन की स्मृतियां और परिवेश को खेतों में खड़े पुतले के माध्यम से ध्यातव्य बनाते हुए गंवई सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित और समकालीन कला प्रयोगों के साथ अभिव्यक्ति करने का प्रयास किया है। उनके चित्रों में प्रयुक्त रंग उत्सव के चटक रंग हैं जिनमें उल्लास और ऊर्जा का भरपूर अनुभव किया जा सकता है। चित्रों में रचे गए प्रतीक अपने रीति रीवाजों और संस्कारों से जोड़ते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें