आजमगढ़ अम्बेडकर पार्क में न्याय पाने के लिए धरना पर बैठी दंपत्ति

खबर है उत्तर प्रदेश जनपद आजमगढ़ थाना निजामाबाद तहसील निजामाबाद का मामला सामने की निजामाबाद के  अधिकारियों की मिलीभगत से महिला न्याय पाने के लिए धरना पर बैठी अंबेडकर पार्क आजमगढ़

महिला का कहना है कि लेखपाल महोदय श्री इफ्तेखार अहमद द्वारा 30 हजार मांगने की ऑडियो रिकॉर्डिंग महिला के पास उपलब्ध है 

वही गांव में महिला बंशराजी पत्नी जैतू ग्राम नूरपुर पहलौली थाना तहसील निजामाबाद जनपद आजमगढ़ की निवासी है

प्रार्थिनी वंशराजी व पत्नी जैतू व जैतु पुत्र रामपति को गाटा संख्या 315 का पट्टा मिला है पट्टा बहुत पुराना है प्रार्थिनी किरण देवी पत्नी ओमप्रकाश को सरकारी आवास मिला है महिला किरण देवी के पति व पत्नी व पुत्र के पास पट्टा वाली भूमि गाटा संख्या 315 के अलावा कोई भूमि नहीं है  किरण देवी पत्नी ओमप्रकाश गाटा संख्या 315 में सरकारी आवास बनवा रही थी ग्राम के स्वारथ यादव पुत्र वंशी यादव व दयाशंकर यादव पुत्र पथरु यादव व माधुरी यादव पत्नी राजेश यादव व नरेश यादव व कमलेश यादव पुत्रगढ़ स्वारथ यादव व अनिल यादव पुत्र भानु यादव व मुनाकी यादव पत्नी भानु यादव सरकारी आवास के निर्माण को जबरदस्ती रोक रहे हैं मना करने पर महिला को लोग भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं आइए सुनाते हैं महिला ने क्या कुछ कहा सुनिए उन्हीं की जुबानी

आजमगढ़ निजामाबाद से श्याम जनम यादव की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

 
Top