अवनीश कुमार विधि सलाहकार नियुक्त


प्रयागराज ।उत्तर भारत की प्रसिद्ध समाचार पत्रिका यूथ कॉर्नर, अवनीश कुमार मौर्य को विधि सलाहकार नियुक्त किया। यूथ कॉर्नर मासिक समाचार पत्रिका के प्रधान संपादक बृजेश कुमार प्रजापति ने खास बातचीत में बताया कि आज का दौर युवाओं का दौर है। जिसके लिए युवाओं पर आर्टिकल का बहुत ही महत्व है। 
यूथ कॉर्नर पत्रिका युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर अपना अंक प्रकाशित करता है। अवनीश कुमार मौर्य इलाहाबाद से अपनी शिक्षा शुरू किए हैं और एक ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर आज यूथ कॉर्नर मासिक पत्रिका के विधि सलाहकार नियुक्त हुए। हाई कोर्ट प्रयागराज के अधिवक्ता अवनीश कुमार के यूथ कॉर्नर का विधि सलाहकार नियुक्त होने पर उनके पैतृक गांव सोरांव प्रयागराज में खुशी की लहर है। उनके मित्र अभिमन्यु ने बताया कि अवनीश कुमार शुरू से ही बहुत सरल एवं मिलनसार व्यवहार के थे। आज वह बहुत कम समय में ही बुलंदी हासिल कर रहे हैं। विधि सलाहकार नियुक्त होने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

प्रयागराज : शिव कुमार प्रजापति की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

 
Top