कौंधियारा यमुनापार प्रयागराज में शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल जी बतौर विशेष अतिथि के रुप में वन नेशन वन एजुकेशन आदरणीय अजय मोहन कुशवाहा जी के द्वारा आयोजित माता साबित्रीबाई फूले जी जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शिक्षा महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत किये।
इस दौरान शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंजी० पुष्पराज सिंह पाल जी मंडल प्रभारी राम सिंह पाल जी जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्याम चंद्र पाल जी जिला अध्यक्ष यमुनापार लाल बाबू पाल जी एडवोकेट माता प्रसाद पाल जी ऊद्वव पाल जी श्याम सिंह पाल जी राम अभिलाष पाल जिला उपाध्यक्ष जी राकेश पाल आर के स्टुडियो मीडिया प्रभारी डा० राकेश पाल जिला महामंत्री जी दिवाकर पाल मीडिया प्रभारी एवं हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
प्रयागराज करछना से लालचंद प्रजापति
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें