क्या ? ग्राम पंचायत अधिकारी पर होगी कार्यवाही

क्या ? ग्राम प्रधान और कोटेदार दोनो एक है एक ही परिवार के सदस्य

जनपद आजमगढ़ के अहरौला ब्लॉक के नरफोरा गांव का है पूरा मामला.....!

बता दे की आज़मगढ़ जिले के अहरौला ब्लॉक के नरफोरा गांव के रहने वाले विजय सिंह ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी से पत्र लिखकर शिकायत किया था कि नरफोरा ग्राम सभा में एक ही घर में प्रधान व कोटेदार दोनों हैं। विजय सिंह का कहना है कि यह शासनादेश के खिलाफ है और आरोपियों पर कार्यवाही होनी चाहिए। हालांकि इसके पूर्व में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विजय सिंह ने आगे बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान और कोटेदार दोनों एक ही परिवार के हैं इसका मेरे पास सबूत है। सन दो हजार पंद्रह और दो हजार बाइस का ग्राम प्रधान के परिवार रजिस्टर की नकल है जिसमें यह दर्शाया गया था कि ग्राम प्रधान और कोटेदार दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। जबकि जब मैंने शिकायत किया तो तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अहरौला द्वारा यह आख्या दी गई कि ग्राम प्रधान और कोटेदार दोनों अलग-अलग परिवार के सदस्य हैं। विजय सिंह ने आगे बताया कि उसने आज तक जितनी भी शिकायत की सब शिकायतें बिना जांच पड़ताल के ही निस्तारित की जाती हैं। फिलहाल सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है! वहीं इस मामले में खंड विकास अधिकारी अहरौला से बातचीत करने पर पता चला कि विजय सिंह की शिकायत पर संबंधित खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने ग्राम पंचायत अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। जिस पर खंड विकास अधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्यवाही होती है या नहीं।

आजमगढ़ से पदमाकर पाठक 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top