यूपी बोर्ड की परीक्षा केंद्रों पर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

मुफ्तीगंज /जौनपुर।

यूपी बोर्ड की परीक्षा की जाँच पड़ताल करने पहुँचे केराकत उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा और क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा शुरू हुई यू०पी० बोर्ड परीक्षा-2023 के विभिन्न कॉलेजो में जा कर निरीक्षण किया। उन्होंनें नालदेव कुलदेव इंटर कॉलेज बेलांव, राजाराम इंटर कॉलेज तरियारी, भारत भारती साधना पीठ इंटर कॉलेज पतौरा, शिराज़े हिंद इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान साथ अन्य विद्यालय का निरीक्षण का आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि ड्यूटी में लगाए गए सभी कार्मिको के गले में आई कार्ड जरूर होना चाहिए, उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि सभी बच्चों की तलाशी अच्छे से की जाए। इस दौरान उपजिलाकारी ने और क्षेत्राधिकारी ने  सी०सी०टी०वी० रूम में जा कर देखा और सभी विद्यालय के अध्यापक को दिशा आवश्यक निर्देश दिए।

जौनपुर से पंकज राय 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top