अम्बेडकर पार्क को कब्ज़ा मुक्त करवाने का अनुरोध


आजमगढ़ के टोडरपुर मे लोगो ने सरकार से किया अम्बेडकर पार्क को कब्ज़ा मुक्त करवाने का अनुरोध


आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा टोडरपुर में लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाई संत रविदास जी की जयंती वही उपस्थित ग्रामीणों ने सरकार की मांग कि हमारी अंबेडकर पार्क की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए जो सामंतवादी सोच के लोग कबजा मुक्त नहीं होने देना चाहते l वहीं विशिष्ट अतिथियों ने संत रविदास जी के विचारों पर चर्चा करते हुए बताया कि आज जो समाज में ऊंच-नीच कि खाही बनी हुई है उसको खत्म करने के लिए पूरे भारत को संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलना होगा
 जिस पर चलकर ही भारत विश्व गुरु बन सकता है

आजमगढ़ से अबुशाद अहमद की खास रिपोर्ट 
06 Feb 2023

एक टिप्पणी भेजें

 
Top