सनराइज पब्लिक स्कूल में फूड कार्निवाल (बाल मेला) का हुआ आयोजित 



सनराइज पब्लिक स्कूल में सोमवार को फूड कार्निवाल( बाल मेला )का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा खाद्य सामग्री स्टाल लगा प्रदर्शन किया। कार्निवाल में आटोमेटिक वेडिंग मशीन (एटीएम) को लगाया गया था। जो आकर्षण का केंद्र रहा।
एटीएम कक्षा ग्यारह कामर्स के छात्रों ने तैयार किया था। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नास्ता, इडली, डोसा, चाउमीन, पास्ता, ब्रेड पकौडा, फुल्की, छोला, चाट आदि का स्टाल लगाया गया था। कार्यक्रम में विद्यालय की मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी ने गन शॉट निशाना लगाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और प्रेस वार्ता में बताया कि इस तरह के बाल मेला के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होते हैं विद्यालय बच्चों के विकास के लिए हर कदम उठाएगा। विद्यालय के प्रयासों का लोगों ने जमकर तारीफ किया
इस दौरान प्रधानाध्यापक बृजेश पाठक, निर्देशक डा ज्ञान चन्द्र चित्रवंशी, जागृति चित्रवंशी, मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी, अविका चित्रवंशी, अनुराग, हसन, अमित, संदीप, सुमन, कुसुम, मानिक, हाजिक, कुंवर आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

 
Top