खुटहन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीडी कालेज विजेता 



शाहगंज। खुटहन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देर रात तक चले मुकाबले में फाइनल मुकाबला टीडी कॉलेज और चनौली की टीम के बीच खेला गया। जिनमें 15 अंकों के 3 सीट के बेहद ही रोमांचक मैच में शुरुआती 2 सेट जीतकर टीडी कॉलेज खुटहन वालीबाल प्रतियोगिता की विजेता घोषित हुई । सेमीफाइनल के मैच टाईउप रहा जिसमें आजमगढ़ की डेहरी, चनौली और टीडी कॉलेज जौनपुर की टीम शामिल रही ,जिसमे किस्मत के सहारे चनौली की टीम ने फाइनल में जगह बनाई ।
इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया ।
इस प्रतियोगिता में गरिमामय उपस्थिति रही श्री अमर देव यादव , बृजेश यादव ब्लॉक प्रमुख खुटहन, राजीव कुमार यादव राजू पूर्व ब्लाक प्रमुख खुटहन, थाना अध्यक्ष खुटहन राजेश यादव , लाल बहादुर यादव, धर्मेंद्र मौर्य प्रधान, हरिश्चंद्र यादव नेता, दिनेश यादव,वीरेन्द्र यादव , सुधांशु यादव, अरुण कुमार यादव प्रधान, अखंड प्रताप यादव, डॉ अजीत यादव
 इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक उमाशंकर यादव रहे ।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मैच रेफरी की भूमिका धर्मेंद्र यादव, संतोष सिंह, सूर्यमणि यादव, लालमणि यादव, और जिया लाल यादव ने निभाई ।विशेष सहयोग विवेक यादव और अंगद यादव का मिला ।
 टीमों के संयोजन में साथ निभाया अदनान आलम ने और इस प्रतियोगिता की कमेंट्री मोहम्मद नजीर ने की ।
इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता की परिकल्पना, संचालन समस्त ग्राम और क्षेत्रवासियों के सहयोग से नीरज यादव स्वतंत्र ने किया और मुख्य संयोजक तथा स्वयं की तरफ से सभी आगंतुकों, मेहमानों और समस्त खिलाड़ियों ,जनता,दर्शकों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। 


रिपोर्ट :-शिव कुमार प्रजापति जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

 
Top