रिपोर्ट पदमाकर पाठक


मूल सरजू बचाओ अभियान के द्वारा दो दिवसीय लोकजागरण यात्रा प्रारम्भ

आजमगढ़। मूल सरजू बचाओ अभियान द्वारा नदी को बचाने के लिए दो दिवसीय लोक जागरण पदयात्रा प्रारम्भ हुई।  इस यात्रा का शुभारंभ आज आजमगढ़ के सनातन एवं ऐतिहासिक धरती बाबा भैरवनाथ धाम से प्रातः 07 बजे हुई। यात्रा मूल सरयु नदी के किनारे किनारे तथा पास के गांवों तक हो रही है। नदी के किनारे के गांवों तक पहुंचकर गांव वालों के साथ बैठकें तथा नदी की स्वच्छता एवं सदानीरा बनाये रखने का संकल्प कराया गया। बाबा भैरव धाम से प्रारम्भ इस लोकजागरण यात्रा का नेतृत्व मूल सरयू बचाओ अभियान के संयोजक पवन कुमार सिंह द्वारा किया गया, जो नदी के तीरे- तीरे महराजगंज, मुडिलपुर, भीलमपुर, गोंदापुर, महाजी सिंहवारा, करखिया रुस्तम सराय, चालाकपुर, चाँदपट्टी, देवरिया, बातन, खैरघाट, बनावे बनकटा तक पहुंचकर यात्रा आज संपन्न हुई। जगह-जगह लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। भैरव बाबा में डॉ सुनील जायसवाल, डॉ जे पी पांडेय, नितिन, रामपति, अखिलेश, भिलमपुर में पंकज, जीवन, परमानन्द, संजय आदि तथा महाजी सिंहवारा के ग्राम प्रधान लक्ष्मण यादव द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।करखिया रुस्तम सराय में राज बहादुर सिंह व तेजप्रताप सिंह चालाकपुर में अभिमन्यु सिंह व प्रवीण सिंह चाँदपट्टी में डॉ संजय सिंह द्वारा यात्रा का स्वागत एवं समर्थन किया गया। उक्त सभी ने मूल सरयू को बचाने के लिए संकल्प लिया।यात्रा में मंडलेश्वर सूरज दास, अलंकार कौशिक, गौरव रघुवंशी, उत्कर्ष सिंह, धीरज सिंह, सुशांत, प्रशांत अतुल सिंह बिसेन, अजय कुमार श्रीवास्तव, भूपेंद्र यादव, सत्यम, रामअनुज यादव, सोनू विश्वकर्मा, कामेश्वर यादव, मकरध्वज यादव रहे। यात्रा के संयोजक सुधीर राय, सहसंयोजक उत्कर्ष, व्यवस्था प्रमुख धीरज, मीडिया एवं प्रसार प्रमुख रामअनुज आदि सहयोगी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top