गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकली नैनी में शिव बारात
            महाशिवरात्रि के अवसर पर नैनी में पारंपरिक शिव बारात गाजे-बाजे के   संग सज धज कर आकर्षक चौकियों के साथ नैनी बाजार के विभिन्न सड़कों पर धूमधाम से निकाली गई
      जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर हाथी, घोड़ा, ऊंट शिव- पार्वती के रूपों की विभिन्न आकर्षक झांकियां निकाली गई
          व्यापार मंडल अध्यक्ष नैनी राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व मैं निकाली गई शिव बारात  नैनी के मिर्जापुर रोड शंकर ढाल नैनी बाजार स्टेशन रोड हनुमान नगर होते हुए पुनः मिर्जापुर रोड पर पहुंचने पर भक्तों दर्शकों को आकर्षक चौकियों के दर्शन प्राप्त हुए
      पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सिविल डिफेंस अपराध निरोधक आदि ने भी जुलूस में शामिल भक्तजनों, दर्शकों तथा साथ चल रहे तमाम जनप्रतिनिधियों ,व्यापारियों का व्यवस्था बनाने में प्रभावी सहयोग किया। सिविल डिफेंस के आईसीओ अजय सिंह, अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन राजेश कुमार यादव, रामचंद्र देवंशी मुकेश कुमार जायसवाल ,रोशन लाल अपराध निरोधक समिति के आशीष कुमार जायसवाल राजेंद्र कुमार जायसवाल आदि ने प्रशासन का सहयोग किया
       जुलूस में जय महाकाल ट्रस्ट के पवन द्विवेदी नयन कुमार कुशवाहा सुमित जायसवाल नरेंद्र कुमार प्रदीप कुमार बृज किशोर आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ दर्जनों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों ने बारात का स्वागत कर जुलूस यात्रा में शामिल हुए इस दौरान जगह-जगह शरबत का भी वितरण किया गया

एक टिप्पणी भेजें

 
Top