रिपोर्ट पदमाकर पाठक


योगीराज में ब्राह्मणों पर अत्याचार से ब्राह्मण समाज में आक्रोश

आजमगढ़। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मड़ौली गाँव में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक गरीब ब्राह्मण परिवार की मां बेटी को जिन्दा जला कर मारने की घटना को लेकर ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद की एक आवश्यक बैठक बुधवार को एलवल स्थित शिविर कार्यालय पर की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने बताया कि कानपुर देहात में पुलिस एवं प्रशासन की क्रूर कार्यवाही के चलते रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी प्रमिला दीक्षित एवं बेटी नेहा दीक्षित जिंदा जला कर मार दी गई। इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया है इसकी जितनी निंदा की जाय कम है। संगठन के अध्यक्ष ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब ब्राह्मणों की जघन्य हत्या ब्राह्मण समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी से मांग किया कि इस घटना में दोषी सभी प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस वालों की अविलंब गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाई की जाय, मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित जिस जमीन पर मां बेटी जल कर मरी है उस जमीन का पट्टा कर उस पर आवास बना कर परिवार को दिया जाय। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कानपुर की इस घटना में पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही असंवेदन शीलता का द्योतक है एवं अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता है। बैठक के दौरान विश्वदेव उपाध्याय, सतीश कुमार मिश्र, गिरिजा सुवन पाण्डेय, बाल गोविन्द शास्त्री, सतीश चंद्र पाण्डेय, उपेंद्र दत्त शुक्ला, गोविंद दूबे, डा जे पी पाण्डेय, ओम विजय तिवारी, अवधेश कुमार उपाध्याय, बब्बू शर्मा, सर्वेश चंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top