महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों संग हुई बैठक |

बैठक में मंदिर परिसर में प्रवेश निकास समय दाने बिंदुओं पर हुई चर्चा

मुफ्तीगंज/जलालपुर -पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देश पर महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिऐ त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार को मंदिर के पदाधिकारियों संग क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा व प्रभारी निरीक्षक जलालपुर रमेश यादव ने बैठक किया जिसमें त्योहार के दिन मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए भिन्न-भिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई | जहां श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए गेट नंबर 1 तथा जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को बाहर निकलने के लिए गेट नंबर 2 से निकलने की व्यवस्था की गई |ट्रैफिक के संबंध में मेन रोड पर बाजार से पहले बैरिकेडिंग कर सभी वाहनों को रोकने व मंदिर परिसर में फूल माला की दुकान एक निश्चित स्थान पर लगाने तथा अन्य दुकानों को बगल में स्थित स्कूल के मैदान में लगाने जाने तथा झूला लगाने के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना न लगाने का निर्णय लिया गया | तथा झूला लगाने से पूर्व उसकी टेक्निकल जांच की जिम्मेवारी झूला मालिक तथा झूला लगने वाले स्थान के भूस्वामी की होगी |बैठक में मंदिर परिसर के पदाधिकारी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

जौनपुर से पंकज राय 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top