आजमगढ़ सरायमीर कस्बे में आल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन शाम 7 बजे धूमधाम से होगा शुभारम्भ
आजमगढ़ जनपद अंतर्गत 16/02/2023 को सरायमीर कस्बे में हर वर्षों की तरह इस बार भी मेन चौक यूनुस टी.स्टाल ग्राउण्ड में 3 दिवसीय 17 ,18,19 फरवरी 023 को आल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें देश व प्रदेश की 16 टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट का उदघाटन उप जिलाधिकारी निजामाबाद कुनदन राजकपूर करेंगे। यह टूर्नामेंट शाम 7 बजे से प्रारम्भ होकर 12 बजे तक चलेगा। भाग लेने वाली टीमो में मुंबई,गुजरात,बंगलौर,जयपुर,चेन्नई,हैदराबाद,हरियाणा दिल्ली,लखनऊ,झारखंड,उत्तराखंड,मध्यप्रदेश,कलकत्ता उडीसा, इन्दौर,आदि प्रदेशों की टीमें शामिल है । कार्यक्रम के आयोजक दिलशाद बोलते संरक्षक आज़म एडोकेट ने टूर्नामेंट के सम्बन्ध में यह जानकारी दी है।
आजमगढ़ सरायमीर से अरविन्द यादव
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें