आजमगढ़ सरायमीर मोबाइल टावरो से बैटरी व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया मिथिलेश कुमार पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल


आजमगढ़ सरायमीर मोबाइल टावरो से बैटरी व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया मिथिलेश कुमार पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार, अवैध तमन्चा,कारतूस व 01 बाइक बरामद
पूर्व की घटनाएं
दिनांक 25-11-2022 को वादी मुकदमा राघवेन्द्र प्रताप सिंह टेक्नीशियन इण्डस टावर कस्बा फत्तेपुर द्वारा थाना सरायमीर पर शिकायत किया गया कि आज रात्रि को इण्डस कम्पनी के टावर से 24 बैटरी चोरी हो गयी है। जिसके आधार पर थाना सरायमीर पर 245/22 धारा 457,380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
दिनांक 17.01.23 को वादी मुकदमा ललित यादव द्वारा थाना जहाँनागंज पर शिकायत किया गया था कि ए टी सी टावर ग्राम बुन्दा (गम्भीरवन) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ से अमरराजा कम्पनी की 02 बैटरी बैक (48सेल) अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु अ स 29/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। 
ग्राम गोधौरा के इण्डस कम्पनी के टावर से एक्साइड कम्पनी का (GODAH) -24 सेल आज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया जिसके आधार पर थाना अतरौलिया पर 34/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
ग्राम राऊतमऊ के बीएसएनएल टावर के जनरेटर का सेल बैटरी , डाइनेमो , इन्वर्टर , बैटरी आदि अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया जिसके आधार पर थाना सिधारी पर 47/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिसके क्रम में दिनांक 29.01.2023 को उपरोक्त मुकदमो में 15 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी थी, जिसमें गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया था, उनके गैग के लोगो ने मिलकर पूर्व में सरायमीर सहित जनपद के अन्य विभिन्न स्थानो पर चोरी की है तथा गैंग लीडर सहित 03 अभियुक्त फरार है। कि जिनकी गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा था।
दिनांक- 01.02.2023 को 25 हजार रुपये का इनामिया व गैंग का लीडर संतोष सिंह पुत्र स्व चन्द्र प्रकाश सिंह पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया था। शेष 02 अभियुक्त 1. सतीश सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व प्रदीप सिंह निवासी धनहुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 2. मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द निवासी गौसपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ फरार हो गये थे।

गिरफ्तारी का विवरण   
दिनांक 01.02.2023 को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा खरेवां मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुयी कि बैटरी वाले मुकदमा मे वाछिंत व थाना जहानागंज में हुए मुठभेड से फरार इनामिया अपराधी मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद उम्र करीब 25 वर्ष बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से अपने एक साथी को खपडा गांव छोडकर सरायमीर की तरफ आ रहा है । जिसके पास असलहा भी है । इस सूचना पर पुलिस बल पूनापोखर के आगे हसनपुर मेन रोड बाग के पास पहुचीं ही थी कि सामने से एक बाइक आती हुयी दिखाई दी पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन अभियुक्त अपनी बाइक बाये तरफ मोड कर निर्मीत प्लाटिंग की तरफ भागते हुए तमन्चा निकाल कर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। अभियुक्त को समय करीब 21:26 बजे ग्राम हसनपुर मे स्थित बाग के सामने प्लाटिंग वाले स्थान से हिरासत मे लिया गया । घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी खरेवाँ भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद उम्र करिब 25 वर्ष के रूप में हुई। (25 हजार रुपये का इनामिया)
जिसके पास से 01 अवैध तमन्चा.315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1580 रूपये व 01 मोटर साइकिल बरामद हुआ है।

पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पुछताछ करने पर बताया कि मै (मिथलेश) व सतीश सिंह उर्फ छोटू , सन्तोष सिंह बैटरी चोरी करने जा रहे थे तो जहानागंज मे पुलिस से आमना सामना हो गया मेरा साथी सन्तोष सिंह पकड लिया गया और हम लोग भाग गये थे । अब मैं(मिथिलेश) व सतीश सिंह उर्फ छोटू वहां से खपडा गांव आये थे खपडा गांव में सतीश सिंह को उतारकर, मै इधर से जा रहा था। सतीश सिंह कल ट्रेन पकड कर बाहर जाने के फिराक मे है। खपडा गांव के आस पास के गांव मे वह रुकेगा । गोली चलाने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मै भागने के फिराक मे था। मै सोचा कि एक लोग को मार देंगे तो कोई पीछा नही करेगा और बताया कि हम लोगो के गैंग मे कई लोग है हम लोग मिलकर जनपद आजमगढ के कई स्थानो पर बैटरी चोरी किये है । कुछ साथी दिनांक 29.01.2023 को पकडे गये थे ।उस दिन मै व मेरे साथी सतीश सिंह उर्फ छोटू व सन्तोष सिंह भाग गये थे। जिसमे सुबह सन्तोष सिंह पकड लिया गया था। तभी से हम दोनो लोग भागे है। थाना सरायमीर की घटना के बारे मे पूछा गया तो बताया कि ग्राम फत्तेपुर थाना क्षेत्र सरायमीर से 24 टाँवर बैटरी चुराये थे। चुराये हुए बैटरी व लोहे के सामान आदि को जनपद के विभिन्न कबाड़ी वाले को हम लोग बेचे थे तथा इन कबाड़ियो से हम लोगो को जो पैसा मिला था काफी पैसे खर्च हो गये थे तथा बरामद पैसे के बारे मे पूछा गया तो बताया कि साहब ये पैसा उसी चोरी का है ।
पूछताछ में यह भी बताया बताया कि हमारा एक गैंग है जो योजना बनाकर मोबाइल टावरो सें बैटरी व अन्य किमती सामान चोरी करते है। इससे पूर्व हम लोग आजमगढ़ व अन्य जनपदो में भी इस प्रकार की घटना कारित कर चुके हैं। 

पंजीकृत अभियोग
26/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ 

गिरफ्तार अभियुक्त
मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद उम्र करिब 25 वर्ष 

फरार अभियुक्त
सतिश सिंह उर्फ छोटू पूत्र स्व प्रदिप सिंह निवासी धनहुवां थाना जहानागंज उम्र करिब 20 वर्ष

बरामदगी
1- 01 अवैध तमन्चा .315 बोर 
2- 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
3- 02 खोखा कारतूस
4- 01 मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट
5- बिक्री माल का पैसा- 1580/-रुपया

आजमगढ़ से पदमाकर पाठक की ख़ास रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top