पटना के सबसे चर्चित टीचर खान सर (Khan Sir) जिन्हे कौन नहीं जनता कपिल शर्मा की शो में पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी बातों से जमकर सुर्खियां बटोरी है साथ ही कपिल और अर्चना को भावुक किया है. कपिल शर्मा और अर्चना के साथ खान सर ठहाके लगाते नजर आए तो वहीं गरीबी और तंगी से जूझ रहे छात्रों की ऐसी कहानी सुनाई जिसे सुनकर कपिल और अर्चना भावुक हो उठे. इस शो में पूरी हफ्ते नए नए सिलेबस आते हैं. टीआरपी के मामले में कपिल शर्मा का (The Kapil Sharma Show) शो ऊंचाइयों पर है. लोग इसे काफी देखते हैं. शनिवार को खान सर वाला ये शो सोनी पर प्रसारित हुआ।इसमें खान सर अपने स्टूडेंट्स के संघर्ष की कहानी सुनाते नजर आ रहे. जो वीडियो फिलहाल जारी हुआ है उसमें खान सर बताते हैं कि देश का सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी है. इसकी साल भर की फीस 2.5 लाख रुपये होती है, लेकिन उस चीज को हमने 7.500 रुपये में कर दिया है. हम लोगों को लगता है कि साढ़े सात हजार रुपये बहुत कम है. इसके अलावा खान सर छात्रों के संघर्ष की कहानी सुनाते आए कि एक उनसे पढ़ती एक लड़की ने कहा कि सर शाम के बजाय सुबह शिफ्ट कर दीजिए. मैंने पूछा क्यों तो उसने कहा कि सर हम शाम को दूसरे के घर जाकर बर्तन मांजते हैं
छात्रों की रुलाने वाली कहानी
आगे एक और छात्र की कहानी सुनाते हुए बोले कि उनके यहां पढ़ने के लिए एक लड़का आता था वो बालू भरता था. उससे फीस लेने में हमारा हाथ कांप उठा. हम कैसे उससे फीस ले लेंगे. खान सर की इतनी सारी बातें सुन कपिल शर्मा, अर्चना सिंह समेत हर कोई भावुक हो जाता है.उन्होंने बहुत सारी बाते शो मे शेयर की इसके अलावा जब कपिल शर्मा ने ये कहा की आपके फ्रेंडलिस्ट मे बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी हैं जिसका नाम सुनकर खान सर मुस्कुराने लगे. कई सारे राज भी खोले.
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें