शाहगंज जौनपुर । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड का परीक्षा स्कीम घोषित हो गया है। बच्चे छात्र-छात्राएं तैयारी एवं परीक्षा फल को लेकर चिंतित नजर आते हैं।ऐसे में छात्रों के मन में कई शंकाए रहती हैं। जिसको लेकर यूथ कॉर्नर संवाददाता के माध्यम से विज्ञान व गणित विषय पर शंकाओं को लेकर माँ राजदेई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगंज जनपद जौनपुर के वरिष्ठ शिक्षक रामअजोर यादव वीके सर से शाहगंज संवाददाता ने बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे ।जिसका बेबाकी से शिक्षक राम अजोर यादव ने उत्तर दिया।
परीक्षा में छात्र गणित व विज्ञान विषय में अच्छे अंक लाने को चितित रहते है? गणित और विज्ञान विषयों में महत्वपूर्ण सूत्रों, मुख्य बिदुओं कांसेप्ट के साथ पाठ्यक्रम का नियमित अभ्यास अति आवश्यक है। बिदुवार नोट्स तैयार कर अपनी लेखन क्षमता को बढ़ाने की तैयारी करें। साथ में अपने पढ़ने की समय सारणी को अवश्य व्यवस्थित करें।.
क्या सिर्फ सिलेबस का अध्ययन ही पर्याप्त है?सिलेबस के अलावा कोई भी टापिक न पढ़ें। अपनी तैयारी को बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में ही सीमित रखें। आखिरी समय में कोई नया विषय न पढ़ें। पिछले वर्ष के पेपर को हल करें। एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लें। आप किस सेक्शन को पहले हल करने वाले हैं और किस प्रश्न पर कितना समय देना है, इसकी रणनीति बना लें। एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन अच्छे अंकों के लिए पर्याप्त है।. गणित वर्ग के छात्रों के लिए क्या कहेंगे? शिक्षक राम अजोर यादव वीके ने बताया कि गणित वर्ग के छात्र एंटीग्रेशन के सभी सूत्रों को याद करें एवं वेक्टर के प्रश्नों को फार्मूले के साथ विजलाइज करें।
शॉर्ट नोट्स का परीक्षा में क्या महत्व है?उन्होंने कहा कि विज्ञान विषय के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न, माइंड मैप एवं शार्ट नोट्स को विधिवत रूप से तैयार करें।. सामाजिक विज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए तथ्य एवं मानचित्रो का खासतौर पर ध्यान देना चाहिए और इसके साथ ही हर अध्याय की तैयारी करने से अच्छे अंक प्राप्त होंगे। प्रश्नों के उत्तर साफ स्पष्ट लिखिए एवं उत्तर क्रमवार दे। इतिहास में ईस्वी लिखना न भूलें इससे उत्तर में. गहराई आयेगी। स्लेबस के अलावा कोई भी टॉपिक न पढें । पिछले पेपर को हल करें। गणित वर्ग के छात्र एंटीग्रेशन के सभी सूत्र को याद करें एवं वेक्टर के प्रश्नों को फार्मूले के साथ विजलाइज करें । माँ राजदेई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने भी तनाव की चुनौती को स्वीकार करने का मंत्र दिया और कहा कि तनाव हमारी क्षमता को बढ़ा देती है जिसे हमें स्वीकार करना चाहिए।
रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति, शाहगंज जनपद- जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें