आजमगढ़  थाना- निजामाबाद में
मोबाइल छिनैती के अभियोग में प्रकाश में आये 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया मोबाइल तमंचा व 01 कारतूस .315 बोर बरामद हुआ 

11.01.2023 को वादी रामसरन गुप्ता पुत्र हीरालाल निवासी सीधासुल्तानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ (लेखपाल) ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि वादी के साथ एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति वादी को रोककर वादी का मोबाईल छीनकर भाग गये इस के संबंध में थाना निजामाबाद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 015/23 धारा-382 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था बाद विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई तथा अभियुक्त विपिन यादव पुत्र विजयश्याम यादव निवासी शेखपुर हुसाम थाना निजामाबाद के पास अवैध तमंचा पाये जाने के संबंध में मु0अ0सं0 16/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है उ0नि0 कुलदीप सिंह , उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह को सूचना मिली कि लेखपाल के साथ मोबाइल चोरी की घटना घटित हुई थी उससे सम्बन्धित अभियुक्त सीहीपुर पुलिया के पास मौजूद है मौके पर पुलिस बल द्वारा पहुँचकर उन व्यक्तियों को घेर लिया गया तथा पकडे गये व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 1. विशाल गिरी पुत्र चन्द्रजीत निवासी चडई थाना रानी की सराय उम्र लगभग 19 वर्ष , 2. विपिन यादव पुत्र विजय श्याम यादव निवासी शेखपुर हुसाम थाना निजामाबाद उम्र 20 वर्ष, 3. अर्जुन यादव पुत्र चनरु यादव निवासी डिहवाबारी थाना निजामाबाद उम्र लगभग 19 वर्ष बताया विशाल गिरी उपरोक्त के पास से मोबाइल रीयल मी बरामद हुआ दूसरे व्यक्ति विपिन यादव उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तीसरे व्यक्ति अर्जुन यादव के पास से ट्वाय गन बरामद हुआ है बताया कि हम तीनों लोग मिलकर दिनांक 26.12.2022 को समय रात्रि लगभग 7 से 8 बजे के बीच में सेन्टरवा मोड के आगे पुलिया के पास से एक साईकिल सवार व्यक्ति से सीट पर रखे हुये मोबाईल को चोरी कर लिये थे और जब लेकर जाने लगे तो वह पीछा करने का प्रयास किया कि हम लोग यही कट्टा और ट्वायगन दिखाकर उसे डरा कर भयभीत कर दिये और वह वहीं मौके पर रुक गया है हम तीनों लोग मोबाइल चुराकर भाग गये थे चोरी की गयी मोबाइल को हम लोग मिलकर बेचकर उससे प्राप्त पैसों को बराबर बराबर बाटने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड लिया गया। अभियुक्त विशाल गिरी उपरोक्त व अर्जुन यादव उपरोक्त को जुर्म धारा 382/411 भादवि का अपराध बताकर तथा अभियुक्त विपिन यादव उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 382/411 भादवि व 3/25 आयुध अधि0 का अपराध का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया तथा वही पर बरामद मोटर साईकिल अपाची जिसका नम्बर प्लेट टूटा हुआ पाया गया। वाहन उपरोक्त का कागजात माँगा गता तो दिखाने से कासिर रहा जिसे आनलाइन 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया

आजमगढ़ से सरफराज अहमद 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top