मुंबई के होटल ताज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कला ईश्वरीय वरदान है। हर किसी के पास नहीं हो सकती। यदि सकारात्मक भाव से देखेंगे तो फिल्मों ने समाज को जोड़ने में बड़ा योगदान दिया है। फिल्मों ने एकता व अखंडता में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता और कलाकार यूपी फिल्म सिटी में निवेश करें और रुचि लें। फिल्म सिटी कैसी होना चाहिए। आने वाले 50-100 वर्षों में तकनीकी कहां जाने वाली है। उसके लिए भी से कार्य करेंगे। राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। वर्तमान के साथ भविष्य़ की चुनौतियों के साथ अभी से ढालना शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में फिल्म इंडस्ट्री की रूचि को देखकर प्रसन्नता हुई। यूपी इंडस्ट्री के लोगों के केंद्र बिन्दु में है। उन्होंने कहा कि 64वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट और 2020 में 68वें फि ल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के रूप में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय फि ल्म फेस्टिवल गोवा 2021 में मोस्ट फिल्म शूटिंग फ्रेंडली स्टेट के रूप में तथा 2022 में भी मुंबई में भी यूपी को एक अवॉर्ड मिला। योगी ने कहा कि यूपी में सुरक्षा के साथ कनेक्टिविटी भी अच्छी हुई है।योगी ने कहा कि कभी लोग आजमगढ़ के नाम से डरते थे। मुंबई में तो रूम नहीं मिलता था। आजमगढ़ में मुंबई के कलाकार को सांसद बना दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आजमगढ़ से होकर जा रहा है। वहां लोग सुरक्षित हैं। आजमगढ़ से आने वाले व्यक्ति को अब संदेह से नहीं देखा जाता। फ़िल्म शूटिंग के लिए हर लोकेशन मौजूद
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में फिल्मों की शूटिंग के लिए हर लोकेशन के साथ संसाधन और सुरक्षा उपलब्ध है। यूपी के तराई क्षेत्रों में वहां नेशनल पार्क हैं। सैकड़ों वर्षों की विरासत जुड़ी है। बुंदेलखंड में किले ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। फिल्म सिटी के पास इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।
वेब सीरीज पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी
सीएम ने कहा कि यूपी की फिल्म पॉलिसी में वेब सीरीज में 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की व्यवस्था करेंगे। वेब फिल्मों के लिए लागत का 25 प्रतिशत की छूट की दिशा में कार्य करने जा रहे। स्टूडियो व लैब्स के लिए 25 फीसदी छूट राज्य सरकार की ओर से संशोधित करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में संस्कृति कालेज को राज्य विश्वविद्यालय में बदल दिया है। आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कला को बढ़ाने का प्रयास होगा तो हर किसी अभिनेता, निर्माता-निर्देशक का सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ऐसी फिल्म सिटी बने जो देश-दुनिया के लिए यूनिक हो। इसमें आपके सुझाव महत्वपूर्ण व उपयोगी होंगे।फ़िल्म निर्माताओं और कलाकारों ने दिए सुझाव
बोनी कपूर ने अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके कार्यों की प्रशंसा की। अभिनेता व गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि इस समय 100 से 125 फिल्मों की शूटिंग यूपी में हो रही है। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि इंडस्ट्री की तरफ से सीएम का आभार जताया। आशीष सिंह ने कहा कि यूपी में बहुत शूटिंग की। फिल्म सिटी बनने के बाद चार चांद लग जाएंगे। उन्होंने दक्षिण में रोड शो कराने का अनुरोध किया। सुभाष घई ने कहा कि यूपी के बच्चे भी ट्रेंड कलाकार बनें। यूपी के बच्चे ही फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जा सकते हैं। हार्ड पावर के साथ सॉफ्ट पॉवर की भी आवश्यकता है। गायक सोनू निगम ने कहा कि आप यूपी व महाराष्ट्र को मिलाने का कार्य कर रहे हैं। सिंगर कैलाश खेर ने कहा कि फिल्म सिटी के साथ इल्म सिटी की भी जरूरत की बात की। फिल्म सिटी के अंदर इल्म सिटी व मेडिटेशन सेंटर हो। मनोज मुंतशिर ने कहा कि अच्छा लगता है कि अब रात 12 बजे भी बहन-बेटियां नाइट शिफ्ट कर सुरक्षित घर आती हैं। उन्हें विश्वास है कि कोई आतातायी का हाथ उनके दुपट्टे तक नहीं पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पूरे पैशन के साथ जल्द से जल्द यूपी फिल्म सिटी गतिमान हो।
घर का खाना मिल जाएगा
यूपी के दर्शकों की वजह से सुनील शेट्टी बना रहा
जैकी श्रॉफ ने इन्वेस्टर्स समिट के लिए दी अग्रिम शुभकामनाएं
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले रोड शो करने मायानगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फिल्मी हस्तियों के बीच गुरुवार शाम को गर्मजोशी से मुलाकात हुई। सीएम योगी से भेंट करने के बाद फिल्मी हस्तियों ने इसे बेहद आनंदित करने वाला पल बताया। फिल्म स्टार जैकी श्रॉफ ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकात को सुखद अहसास बताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ बातचीत हमेशा आनंद देती है। फिल्म उद्योग के अपने करीबी दोस्तों सुनील शेट्टी, सुभाष घई और राहुल मित्रा के साथ आज मुंबई में उनसे मुलाकात हुई। आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) के लिए राज्य सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएं। वही राहुल मित्रा ने भी सीएम योगी से हुई मुलाकात को अविस्मरणीय बताते हुए उत्तर प्रदेश में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें