सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फरीदपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक फिसल कर गिर जाने से एक युवक समेत दो युवतियां घायल हो गई । लोगों द्वारा घायलों को सी एच सी भदौरा लाया गया जहा युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया।

 जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी इस्लाम खान (28) पुत्र जमालु अपनी दो बहनों शाहनाज और गुलनाज को लेकर दिलदारनगर से वापस घर मनिया जा रहा था कि फरीदपुर गांव के समीप सड़क पर बिछी गिट्टी पर उसकी बाइक फिसल गई और वह गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में जहां इस्लाम के चेहरे और हाथ में चोट गंभीर चोट आई हैं तो वही युवतियों को भी हाथ पैर में चोट लगा है घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट नसीम खान 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top