सेवराई । गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय सेवराई गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जनों किसानों के सैकड़ों बीघा खेत में खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गई । जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक सैकड़ों बीघा धान की खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसानों द्वारा सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कानूनगो व लेखपाल जले हुए खेत की पैमाइश पर कानूनी कार्रवाई में जुट गए ।
जानकारी के अनुसार सेवराई गांव के सिवान में गुरुवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से धान की खड़ी फसल में आग लगने की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किए । लेकिन तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसान आग पर काबू नहीं पा सके । आग की लपटें इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि किसानों के लाख प्रयास करने के बावजूद यह आग मनिया गांव के सिवान तक जा पहुंची और वहां भी भारी मात्रा में धान की फसल को जलाकर राख कर दिया। किसानों ने बताया कि सेवराई गांव के वशिष्ट सिंह, अरविंद सिंह ,महेंद्र सिंह ,रामप्रताप सिंह, हरिवंश सिंह ,कमलेश सिंह, रामएकबाल सिंह, संतोष सिंह,रामनारायण कुशवाहा,भानुप्रताप सिंह, अवध बिहारी सिंह, रीमा सिंह,अभिमन्यु सिंह, सुरेंद्र सिंह ,अमित सिंह, वीरेंद्र सिंह ,राजगृही सिंह सहित दर्जनों किसानों के सैकड़ों बीघा धान की फसल जलकर राख हो गयी ।
किसानों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद लगभग 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड तब तक खेत में लगी धान की खड़ी फसल को बुझा पाती तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी । किसानों के सूचना के बाद संबंधित मौजे के कानूनगो व लेखपाल मौके पर पहुंचकर जली हुई फसल का पैमाइश करके कानूनी प्रक्रिया में जुट गए ।

रिपोर्ट नसीम खान 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top