शाहगंज जौनपुर। अगर आप माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं हैं तो आप को विशेष ध्यान देना चाहिए। हम आपको माँ राजदेई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगंज जनपद जौनपुर के विशेषज्ञ अध्यापक राम अजोर यादव, वी के सर के टिप्स बता रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा नजदीक आते एवं छात्र-छात्राओं के मन में बन रहे संशय को दूर करने के लिए यूथ कॉर्नर संवाददाता ने विशेषज्ञ अध्यापकों से खास मुलाकात किया।
विशेषज्ञ अध्यापक राम अजोर यादव, वी के सर का यह सुझाव परीक्षा में आपके बहुत काम आएगा। उन्होंने कहा कि हिंदी विषय को प्रायः बच्चे आसान समझकर कम पढ़ते हैं। इसमें तथ्यात्मक और सटीक उत्तर लिखने से अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। हिंदी में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रश्नों के उत्तर लिखते समय तथ्यों पर ध्यान दिया जाए तो अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि ध्यान से प्रश्नों को पढ़ें उसके बाद सटीक उत्तर लिखें। लिखावट स्पष्ट और उसमें गलती न हो। किसी भी प्रश्न का उत्तर आवश्यक से अधिक बड़ा नहीं करें। परीक्षा काल में तनाव रहित रहें। व्यायाम व प्राणायाम भी करें। उत्तर पुस्तिका के अंत में अपना अनुक्रमांक अवश्य लिखें। उत्तर पुस्तिका में कहीं पर नाम या कोई प्रतीक चिह्न नहीं बनाएं
रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति तहसील शाहगंज जनपद जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें