नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र विकास कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह प्रशिक्षण यूथ हास्टल आलमबाग लखनऊ में आयोजित हो रहा है।
 इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी ने बताया ग्रामीण युवाओं में युवा नेतृत्व की क्षमता विकसित करने तथा उनमें सामुदायिक विकास की भावना जागृत करने हेतु इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अनेक विषयों के विषय विशेषज्ञ, संदर्भ व्यक्ति एवं अतिथि वक्ताओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी । कार्यक्रम के दौरान बेवजह समिति के अध्यक्ष मस्तो गौरव श्रीवास्तव, सचिव प्रसन्ना कपूर एवं अनन्या पांडे के साथ-साथ ए एस एकेडमी के निदेशक अजीत कुमार, नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक उदय भानु सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंकी गुप्ता, विकास साहू, राजन शर्मा, पुष्पा गौतम, शुभम गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि संपूर्ण प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक के रूप में रवि रावत उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंडों से 40 लोग प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं को विभिन्न गतिविधियों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे यह युवा अपने विकासखंड में जाकर विभिन्न मुद्दों पर लोगों को जागरूक कर सकें और सामुदायिक विकास हो सके।
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सहभागिता के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन इस प्रकार के प्रशिक्षण, खेलकूद, सांस्कृतिक इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top