आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के बुद्धसेनपुर गांव निवासी पीड़ित, दबंग भू माफियाओ पर फर्जी तरीके से अमल दरामद कराने का आरोप लगाते हुए डॉ.अम्बेडकर पार्क में परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठ गया। हालत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
दबंग भू माफियाओ पर फर्जी तरीके से अमल दरामद कराने का आरोप लगाते हुए
न्याय की मांग को लेकर नौ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे दंपति लालचंद यादव और उनकी पत्नी की तबियत खराब होने पर सदर अस्पताल आजमगढ़ को भेजा गया देखिए कब मिलता है गरीब परिवार को न्याय
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के बुद्धसेनपुर गांव निवासी पीड़ित ने दबंग भू माफियाओ पर फर्जी तरीके से अमल दरामद कराने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर अम्बेडकर पार्क में परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठ गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करने हुए पीड़ित श्यामजनम यादव ने बताया कि गांव के रहने वाले दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति मुन्ना से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। गांव के लालचंद के जमीन पर चकबंदी के अधिकारी व कर्मचारियो की मिलीभगत से फर्जी तरीके से अमल दरामद कराके अवैध कब्जा कर लिए है। इसको लेकर तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं दबंग उसे आये दिन धमकी देते रहते है। इसको लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए वह अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठा है, जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता हड़ताल जारी रहेगा
पीड़ित श्याम जनम यादव ने बताया कि गांव के रहने वाले दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति मुन्ना से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। गांव के लालचंद के जमीन पर चकबंदी के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी तरीके से अमल दरामद कराकर अवैध कब्जा कर लिए है। इसको लेकर तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं दबंग उसे आयेदिन धमकी देते रहते है। इसको लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए वह अपने परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठा है, जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता हड़ताल जारी रहेगा
आजमगढ़ मिर्जापुर से रविन्द्र यादव की खास रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें