प्रार्थी लालचंद यादव पुत्र गोवर्धन यादव ग्राम बुद्धसेन पुर तहसील व थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का निवासी है हम प्रार्थी तीन भाई थे जिसमें से मेरे दो भाई फूलचंद यादव व मूलचंद यादव की मृत्यु हो चुकी है मेरे पिता की संपूर्ण जमीन जायदाद मेरी तथा मेरी वारिसों के नाम से है हम लोग पुश्तैनी अपनी जमीन पर खेती बारी करते चले आ रहे हैं हमारी संपूर्ण संपत्ति पर हमारा कब्जा है हमारे ही गांव की मुन्ना उर्फ मुन्नी लाल यादव पुत्र खेदु एक भूमाफिया वा जालसाज किस्म के व्यक्ति हैं जो हमारी जमीन को हड़पने की गरज से फर्जी तरीके से जिला के रिकॉर्ड रूम में संरक्षित आकार पत्र 11 आधार वर्ष खतौनी ग्राम बुद्धसेन पुर परगना निजामाबाद तहसील सदर जिला आजमगढ़ सन 1383 फ॰ 1388 फ॰ तक की रजिस्टर के रिकॉर्ड में फर्जी तरीके से श्रीमान चकबंदी अधिकारी सरायमीर आजमगढ़ मुकदमा नंबर 47 81 / 16/05/1986 धारा 9 के 2 मुन्ना बनाम लालचंद आदि में आदेश दिखाया गया है कि गाटा संख्या 18/358, 53मि/004, 56मि/016, 59/1/100, 59/2 /882, 147/367, कुल 5 गाटा 1.728 मे 1/2 भाग से लालचंद आज का नाम खारिज करके मुन्ना पुत्र खेदु के नाम दर्ज हो मुन्ना ना तो मेरे खानदान से हैं ना तो पाटीदार हैं यदि किस आधार पर उनका नाम दर्ज किया गया है इसके साथ ही साथ इसी तारीख 16/05/1986 को गांव की बंजर जमीन में फर्जी तरीके से चकबंदी अधिकारी सरायमीर आजमगढ़ मुकदमा नंबर 47 65/16/05/1986 में आदेश हुआ कि बंजर जमीन खाता संख्या 128 के गाटा संख्या 72/240 कड़ी व 157/320 कड़ी गांव सभा बंजर के खाते से खारिश होकर मुन्ना पुत्र खेदु के नाम संक्रमणीय भूमिधर दर्ज हो ऐसा दिखाया गया है जबकि इस बंजर भूमि उपरोक्त नंबरों में गांव के लोग पुश्तैनी तौर से बसे हुए हैं जो पूरी तरह से आबादी के रूप में हो चुका है प्रार्थी दिनांक 26/12/2022 को प्रातः 10 बजे अंबेडकर पार्क जिला अधिकारी आजमगढ़ में आज 7 दिनभूख हड़ताल पर बैठे हो गया प्रार्थी व प्रार्थनी काफी बुजुर्ग है अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है काफी ज्यादा शीतलहर व कुहरा ठंड में दंपति परेशान है प्रार्थी का कहना है कि हमको न्याय नहीं मिलेगा तो इस कड़ कड़ाहट ठंड में दम तोड़ देंगे प्रार्थी की उक्त तथ्यों की जांच कराते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रार्थी के अभिलेख को दुरुस्त कराया जाना नितांत आवश्यक है ताकि प्रार्थी को न्याय मिल सके
रिपोर्ट -पदमाकर पाठक
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें