Amethi - अमेठी में बदमाश मस्त, पुलिस पस्त ! भादर ब्लॉक के दुर्गापुर व्यापारी अनिल मसाला के ऊपर बदमाशों ने किया प्राण घातक हमला।
पुलिस से बेखौफ़ बदमाशों ने कोहरे में मचाया कोहराम।
खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर बीती देर रात को
अमेठी के (भादर) पीपरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर के व्यापरी अनिल मसाला के ऊपर बेखौफ़ बदमाशों ने धारदार हथियारों व लोहे की राड से देर रात हमला कर लहूलुहान कर दिया हमले में अनिल मसाला गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे देख आस - पास के लोगों ने उनको जिला अस्पताल पहुंचाया, हालत नाजुक देख वहां के चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस घटने से व्यापारियों में भारी आक्रोश।
अमेठी से यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें