नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में हर रोज नए लड़ाई झगड़े के बीच ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है, जहां शो अपने अंत की ओर बढ़ते हुए और भी दिलचस्प होता जा रहा है। अब रविवार को एपिसोड में बिग बॉस के घर में कोरियोग्राफर और जानी मानी फिल्म निर्माता फराह खान अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची थी, जहां दोनों एक दूसरे को देख कर काफ़ी इमोशनल होते दिखे।फराह खान पीछे से अपने भाई को गले लगाने के बाद फुट-फुट कर रो रही हैं और कहती हैं कि मम्मी को तुम पर गर्व है।

एक भाई छोड़ कर गई थी, तीन भाई लेकर जा रही 

साजिद से मिलने के बाद फराह शिव ठाकरे,अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन को भी गले लगाते हुए कहती है की मै यहां एक भाई को छोड़ कर गई थी अब तीन भाई लेकर जा रही हूँ। जहाँ वो शिव को ये भी कहते हुए नजर आती हैं की तू तो मेरा भाई हैं,और कहती हैं साजिद तू बहुत लकी है, जो तुझे ऐसे लोगों की मंडली मिली है। 

फराह ने की सुम्बुल और प्रियंका की तारीफ 
जबकि कई इंटरनेट यूजर्स ने शिकायत की है कि साजिद खान, प्रियंका चाहर चौधरी और सुम्बुल तौकीर का मजाक उड़ाते हैं। फराह खान ने दोनों लड़कियों की तारीफ की। फराह ने सुम्बुल से कहा कि साजिद अपनी सभी बहनों को उसी तरह परेशान करता है जैसे वह बीबी हाउस में उसे परेशान करता है और वह प्रियंका को बीबी घर की दीपिका पादुकोण कहती है। 

घरवालो के हाथ मे हैं नॉमिनेशन की चाभी 

घरवालों के शो मे एन्ट्री लेने के बाद माहौल खुशनुमा हो गया पर इसके बाद जो होगा उससे कंटेस्टेंट को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि इस बार परिवार वालों के हाथ में है नॉमिनेशन की चाभी।
बिग बॉस ने उन लोगों को बुलाया जो इस हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड हैं साजिद खान, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी। बाद में, बिग बॉस कहते हैं कि नॉमिनेटेड सदस्यों के बजाय उनके परिवार के सदस्य कन्फेशन रूम में आ जाएं।  बिग बॉस, शिव की मां आशा ठाकरे, साजिद की बहन फराह खान और प्रियंका के भाई योगेश चौधरी को अपनी ओर से ऐसा करने के लिए बुलाते हैं।
12 जनवरी को अब्दु रोजिक जायेगे घर से बाहर 
बता दें कि खबर है कि अब्दु रोजिक पहले ही घर को छोड़कर जा रहे हैं। 12 जनवरी को बिग बॉस 16 में उनका आखिरी दिन होगा। उनकी पहले से कुछ कमिटमेंट्स है जिसके कारण वो शो छोड़कर चले जाएंगे। इस खबर से सोशल मीडिया पर अब्दु के फैंस के बीच काफी निराशा है। 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top