प्रेमी-प्रेमिका का पेड़ की डाल पर फंदे से लटका हुआ मिला प्रेमी जोड़े का शव, हत्या/आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस!!

जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का लिया जायजा किया निरीक्षण, एएसपी व क्षेत्राधिकारी सहित थानाध्यक्ष पुलिसटीम संघ रहे मौजूद!!

प्रेमी-प्रेमिका का एक साथ शव मिलने से क्षेत्रीय लोगों में फैली सनसनी, परिजनों में मचा कोहराम!!

प्रतापगढ़! जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र बलापुर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक पेड़ की डाल पर एक युवक व युवती का शव एक साथ फांसी के फंदे से झूलता देखा। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में थानाध्यक्ष जेठवारा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और अपने उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया और दोनों शवों को फंदे से नीचे उतरवा कर छान-बीन शुरू कर दिया। बाघराय थानाध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित सहित अन्य कई थानों के थानाध्यक्ष अपने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे। इधर सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्रीमान सतपाल अंतिल अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों शव का पंचनामा करवा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बलापुर गांव के जवाहर पटेल के प्रयागराज में पढ़ने वाले बेटे शिवम का चक्कर गांव के विजय पटेल की लड़की कल्पना के साथ एक अर्से से चल रहा था किन्तु दोनों का प्रेम प्रसंग परिजनों को मंजूर नहीं था और कई बार दोनों पक्षों की आपत्ति खुलकर सामने भी आ चुकी थी फिर भी दोनों का दिल है कि मानता नहीं। सोमवार की शाम कल्पना बिना बताए घर से अचानक गायब हो गई परिजन रात भर उसकी तलाश में लगे रहे लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर करीब 100 मीटर दूर एक पेड़ से दोनों प्रेमी प्रेमिका को एक साथ फंदे से झूलते देखा तो तुरन्त उनके परिजनों को सूचना दिया। दोनों परिवार रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। गांव में भी हड़कंप मच गया। जवान बेटे का शव देखकर उसकी मां आपा खो बैठी और बेहोश हो गई। उसे लोग सँभालने लगे। इधर कल्पना के परिजन भी दहाड़ मार कर रो रहे थे। मृतक लड़की के परिवार वालों ने बताया कि आने वाले मई महीने में कल्पना की शादी भी सुनिश्चित हो गया था। मौके पर मौजूद प्रेमी युगल की एक साथ मौत की घटना पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कोई आत्महत्या तो कोई हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाने के षड्यंत्र की बात कर रहा था पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए पीएम के बाद मामले के खुलासे की बात कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही विश्वनाथगंज क्षेत्रीय विधायक जीत लाल पटेल व रानीगंज क्षेत्र के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों परिवारों को ढाढस बधाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर प्रभावी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। एक साथ दो मौतों की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल था सभी इस संदिग्ध मौत की हकीकत जानने की कोशिश कर रहे थे फिलहाल दोनों पक्ष के लोग घटना के संबंध में कुछ खुलकर बताने को राजी नहीं थे। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर पवन कुमार त्रिवेदी के द्वारा इस घटना के तत्थों से सम्बंधित जानकारी जुटाने को पुलिस टीमें गठित की गई। जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र ग्राम बलापुर में एक लड़का-लड़की के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने से सम्बंधित प्रकरण में। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी प्रतापगढ़ श्री रोहित मिश्र द्वारा दी गई जानकारी।

पत्रकार प्रिन्स प्रजापति प्रतापगढ़

एक टिप्पणी भेजें

 
Top